'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

Feb 15, 2020

बिजेथुआ धाम: जहां कालनेमि का हुआ वध, यहां है हनुमान की सिद्धपीठ प्रतिमा




  • त्रिनाथ मिश्र, ई रेडियो इंडिया
यूपी का सुलतानपुर जिला... ऐतिहासिक दृष्टकोण से बेहद महत्वपूर्ण स्थान है... यहां से तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर अध्यात्मिक बिजेथुआ धाम। श्रीराम भक्त श्री हनुमान जी के इस मंदिर का जिक्र रामयाण में भी है। आज हम आपको इसी देवस्थान के बारे में बतायेंगे।

जब इंसान हर ओर से निराश हो जाता है, जब मनुष्य हर तरह के हथकण्डे आजमा कर थक जाता है तब वह अपने बचे हुये समय को भगवान के भरोस पर छोड़ देता है। हो सकता है कि आपमें से भी कई लोगों ने इस स्थान पर आकर अपने भाग्य की दिशा बदली हो.... कहते हैं कि मंदिर की दहलीज पर पांव रखते ही सैकड़ों समस्यायें छू-मंतर हो जाती हैं...
सुल्तानपुर जिले की कादीपुर तहसील में विजेथुवा महावीरन नाम से प्रसिद्ध श्रीहनुमान जी का मंदिर रामभक्ति और वीरता का प्रतीक है। पुराणों में उल्लेख है कि इसी स्थान पर हनुमान जी ने कालनेमि राक्षस का वध किया था। मंदिर में स्थित हनुमान जी की मूर्ती इस मंदिर की प्राचीनता का प्रमाण है। मूर्ति का एक पैर जमीन में धंसा हुआ है, जिसकी वजह से मूर्ति थोड़ी तिरछी है।
पुरातत्व विभाग ने मूर्ति की प्राचीनता जांचने और पुजारियों ने मूर्ति को सीधा करने के लिए उसकी खुदाई शुरू कराई। लेकिन 100 फिट से अधिक खुदाई कराने के बाद भी मूर्ति के पैर का दूसरा सिरा नही मिला। जिसके बाद इस मंदिर को चमत्कारी माना जाने लगा। रामायण में वर्णन मिलता है कि लक्ष्मण शक्ति के दौरान जब श्री हनुमान जी संजीवनी बूटी लाने जा रहे थे तो इसी जगह पर कालनेमि नाम का एक राक्षस उनके रास्ते में आ धमका। कालनेमि रावण के आदेश पर यहां आया था... उसे हनुमान जी को बूटी लाने से किसी भी कीमत पर रोकना था।

कालनेमि मायावी था... उसने एक साधु का वेश धारण कर रास्ते में राम-राम का जाप करना शुरू कर दिया। थके-हारे हनुमान जी राम-राम धुन सुन कर वहीं रुक गए। कालनेमि ने हनुमान जी से उनके आश्रम में रुक कर आराम करने का आग्रह किया। हनुमान जी उसकी बात में आ गए और उसके आश्रम में चले गए। उसने हनुमान जी से आग्रह किया कि वह पहले स्नान कर लें उसके बाद भोजन की व्यवस्था की जाए। हनुमान जी स्नान के लिए तालाब में गए जहां कालनेमि ने मगरमच्छ बनकर हनुमान जी पर हमला किया था।

भयंकर युद्ध में कालनेमि का हुआ संघार

जब हनुमान जी जब इस मकरी-कुंड में स्नान कर रहे थे तो कालनेमि मगरमच्छ का रूप धारण कर इस कुंड में घुस आया और हनुमान जी को खा जाना चाहा। हनुमान जी से उसका भीषण युद्ध हुआ और हनुमान जी ने इसी कुंड में उसका वध कर दिया। कालनेमि के वध के बाद हनुमान जी सीधे संजीवनी लेने हिमालय की ओर निकल गए।

आज भी मौजूद है तालाब

जिस मकरी कुंड नाम के तालाब में हनुमान जी ने स्नान किया था वो आज भी मौजूद है। लोग मंदिर में दर्शन करने के पूर्व इस कुंड में स्नान करते हैं। मान्यता है कि इस कुंड में स्नान करने से लोगों के पाप कम हो जाते हैं। तो साथियों अगर आप हर ओर से निरास हैं तो एक बार यहां श्री हनुमान जी के दर्शन करने जरूर आयें। सच्ची श्रद्धा और पूर्ण विश्वास से आने वाले हर एक सख्स की झोली यहां भर जाती है..... कैसी लगी आपको ये वीडियो इतना तो हमें बतागे ही न... नमस्कार....







No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages