'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

Feb 8, 2020

जीजा के साथ मिलकर प्रेमी को मार डाला, साजिश रची हादसे की, पर्दाफास


अरवल। बिहार के अरवल में तेलपा थाना की पुलिस ने अपने प्रेमी और जीजा के साथ मिलकर एक अन्य प्रेमी की हत्या करने एवं वारदात को सड़क हादसे का रूप दिये जाने के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने में शामिल जीजा करपी थाना के संतोषी बिगहा निवासी फुलेंद्र यादव (पिता राजाराम यादव) को गिरफ्तार किया गया है.

इसकी जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक शशिभूषण सिंह ने बताया कि 3 जून 2019 को शहर तेलपा ओ पी को रात में सूचना मिला कि आजाद नगर के पास सड़क किनारे एक मोटरसाइकिल के साथ युवक का शव पड़ा हुआ है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. इसके बाद युवक के शव को पुलिस तेलपा शहर ले पहुंची. जहां उसका पहचान संजय कुमार उर्फ गुड्डू पिता दिनेश्वर राम साकिम, थाना गोह जिला औरंगाबाद के रूप में की गयी.

इस घटना की प्राथमिकी सड़क दुर्घटना मान कर करपी थाना कांड संख्या 103/19 के तहत दर्ज किया गया. लेकिन, शव को जिस हाल में बरामद किया गया था उससे पुलिस को सड़क दुर्घटना की घटना पर संदेह हो रहा था. क्योंकि, युवक के सर के अलावा कहीं चोट नहीं था. जबकि, जिस मोटरसाइकिल के साथ शव बरामद किया गया था उसमें खरोंच भी नहीं आया था. आमतौर पर पुलिस यह मान कर चलती हैं कि सड़क दुर्घटना में जितना चोट सवार को लगता, उतना ही नुकसान मोटरसाइकिल को भी पहुंचता है.

इसलिए इस मामले को संदिग्ध मानकर वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू किया गया. सबसे पहले जिस जगह पर शव बरामद किया गया था वहां से घटना के दिन का मोबाइल टावर का लोकेशन लिया गया. जिसमें कई लोगों से पूछताछ किया गया, लेकिन एक ही समय में उस जगह पर चार लोगों का मोबाइल टावर का लोकेशन मिला. जिस पर संदेह हुआ. इसमें से एक मोबाइल मृतक का था. जबकि, तीन अन्य मोबाइल दूसरे का था.

पुलिस ने जब इन तीनों से पूछताछ करना शुरू किया तो इन लोगों ने जो बताया उसमें भी विरोधाभास था. इसके बाद पुलिस इन लोगों की गतिविधि पर नजर रख रही थी. जब पूरी तरह से यह स्पष्ट हो गया कि इन्हीं लोगों ने हत्या कर सड़क दुर्घटना का रूप देकर शव को फेंका है, तब फुलेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. जिसमें सारे राज उगल दिया.

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि संजय कुमार उर्फ गुड्डू गोह के रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था. उसी लड़की से गोह के दुर्गा यादव (पिता मोहन यादव) भी प्यार करता था. दुर्गा यादव और संजय आपस में दोस्त थे. दुर्गा ने ही लड़की से संजय का परिचय कराया था. पूछताछ में फुलेंद्र ने बताया कि दुर्गा संजय से पांच हजार लिया था. इसके बदले दुर्गा ने अपनी प्रेमिका से संजय को जबरदस्ती शारीरिक संबंध भी बनवाया था. जिसकी शिकायत लड़की ने अपने जीजा फुलेंद्र से किया. जब फुलेंद्र ने दुर्गा से इस बावत पूछा तो उसने माफी मांगते हुए लड़की से शादी करने के लिए राजी हो गया. लेकिन, दुर्गा ने अपनी प्रेमिका से शर्त रखी की शादी उसी हाल में करेंगे जब उसका तुम हत्या करा दो.

दुर्गा ने ही इसका प्लान बताया, जिसके अनुसार लड़की संजय को फोन कर करपी अपने रिश्तेदार के घर पहुंचने की बात कही उसके बाद दोनों मोटरसाइकिल से चल दिए मोटरसाइकिल जब करपी के पुरान रामगढ़ मोड़ पहुंची तो लड़की ने संजय को बगल के बगीचा में चलने को कहीं. जहां पहले से दुर्गा उसका एक अन्य दोस्त जितेंद्र यादव पहले से बैठा था. जिसने वहां पहुंचते ही दोनों ने संजय पर डंडों से हमला कर दिया. इसी दौरान फुलेंद्र भी पहुंच गया. जब संजय बेहोश हो गया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को आजाद नगर के पास सड़क पर फेंक दिया. इस घटना में दुर्गा, फुलेंद्र, जितेंद्र और प्रेमिका फुलपति कुमारी की संलिप्ता है. एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.


Image result for murder

No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages