मेरठ। फरवरी को नूर बानो महिला एवं जन कल्याण समिति की ओर से गरीब महिलाओं को कंबल व शाल बाटे गए समिति की अध्यक्षा श्रीमती नूर बानो ने मीतापुर स्थित शाहजहां पुर किठोर में कंबल व शाल वितरण का कार्यक्रम रखा किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समिति की अध्यक्षा नूरबानो ने गरीब महिलाओं को कंबल व शाल बांटे इस अवसर पर रीना गोस्वामी ने नूरबनों के किए गए कामों की सराहना की। इसी के साथ नूर बानो के महिलाओं जन कल्याण समिति के द्वारा बच्चों को स्वेटर कोट वह जर्सीयो का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से केपी अधाना, श्रीमती रीना, ममता बबली, आशीष, गुलिस्ता, राजा, अनीस कुरैशी, रिहाना, अय्यूब चौधरी, शाहनवाज आदि लोग तथा सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन गुलिस्तां ने किया।
No comments:
Post a Comment