'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

Feb 12, 2020

पट्टीनरेंद्रपुर Jaunpur में सड़कों की दुर्दशा पर खामोश हैं प्रशासन और नेता

Pattinarendrapur Jaunpur || सरकार और प्रशासन इस वक्त दोनो मौन हैं क्योंकि जनता के लिये अब कुछ देने की बारी है। जौनपुर जिले की खुटहन-समोधपुर मार्ग स्थित पट्टीनरेंद्रपुर बाजार में पिछले कई साल से लगभग डेढ़ सौ मीटर सड़क टूटी हालात में है और वहां थोड़ी सी बारिश होने के बावजूद पानी भर जाता है। बाजार के लोगों का कहना था कि यहां आयेदिन कोई न कोई गिरता रहता है।

पैसों की कमी से नहीं हो रहा कार्य

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राधाकृष्ण ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है। अभी विभाग में धन की कमी है। बजट आते ही कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा। बता दें कि कई बार शिकायतें करने के बाद भी वहां अधिकारी और नेताओं के कानों पर जू तक नहीं रेंग रहा है। लगभग दो माह पहले उक्त मार्ग की पैचिग का कार्य चल रहा था। बाजार में मुख्य चौराहे पर स्थित चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति से गांधी चबूतरे तक का कार्य अधूरा छोड़कर ठेकेदार ने काम बंद कर दिया। ग्राम प्रधान कुसुम सिंह व उनके पति राना प्रताप सिंह शिकायती भरे लहजे में कहा कि ठेकेदार से कार्य पूरा करने को बोला गया तो वह कुछ दिनों बाद का वादा करके वापस लौट गया। अब सड़क पर बेतरतीब ईंटों तथा बोल्डरों से बाजावासियों तथा राहगीरों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है।


No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages