'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

Apr 21, 2020

आतंकवादी निगरानी सूची से मुंबई हमले के आरोपी का नाम हटा, जानें वजह


नई दिल्ली। पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है वहीं पाकिस्तान इस संकट के दौर में भी नापाक हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने अपनी आतंकवादी निगरानी सूची (टेटर वॉच लिस्ट) से हजारों आतंकियों के नाम हटा दिए हैं। इनमें 2008 में मुंबई हमले के मास्टर माइंड और लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी का नाम भी शामिल है। निगरानी सूची से आतंकियों के नाम हटाए जाने की जानकारी न्यूयॉर्क में स्थित नियामक प्रौद्योगिकी कंपनी कास्टेलम डॉट एएल ने दी है।

यहां क्लिक करें और देखें ई-रेडियो का फेसबुक लाइव

इमरान खान ने 1800 आतंकियों के नाम सूची से हटाए

पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार ने करीब 1800 आतंकियों को चुपके से निगरानी सूची से हटा दिया है। जिसमें मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान भी शामिल है। पाकिस्तान ने ऐसे समय पर यह कदम उठाया है जब वैश्विक एंटी मनी लॉन्ड्रिंग संस्था वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (FATF) ने उसे आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक नई समयसीमा दी है। 

No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages