- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
वर्ष 2020 की थीम - हमारे समाधान प्रकृति में है को मनाते हुए टीम ने लोगों को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया। भारत में भारतीय हाथी, बंगाल टाइगर, भारतीय शेर, भारतीय गेंडा, गौर, शेर जैसी पूंछ वाला अफ्रीकी लंगूर, तिब्बती हिरन, गंगा नदी डॉल्फिन, नील गिरि तहर, हिम तेंदुए, ढोल, काली बतख, महान भारतीय बस्टर, जंगली उल्लू, सफेद पंख वाली बतख और कई अन्य सबसे लुप्तप्राय प्रजातियां हैं जिसका कारण मानवीय हस्तक्षेप है।
लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से एनवायरमेंट क्लब ने ज्यादा से ज्यादा पेड़- पौधे लगाने और जीव-जंतुओं की सुरक्षा का संकल्प करने को आवाह्न किया। क्लब की मोदीनगर टीम ने भी सक्रियता दिखाते हुए "जैव विविधता दिवस" पर प्राकृतिक संसाधनों को बचाने का संदेश दिया ताकि प्राकृतिक चक्र का संतुलन बना रहे।
क्लब टीम से विशाल राजपूत, प्राची सैनी, बिन्नी, आशी जैन, गोविंद शर्मा, आरजू छिल्लर, सोनू सिखेडा, आकाश आर्य, तनु चौहान, तनिष्का ग्रोवर, पलक, हिमांशु, चंचल आदि रहे।
क्लब टीम से विशाल राजपूत, प्राची सैनी, बिन्नी, आशी जैन, गोविंद शर्मा, आरजू छिल्लर, सोनू सिखेडा, आकाश आर्य, तनु चौहान, तनिष्का ग्रोवर, पलक, हिमांशु, चंचल आदि रहे।
No comments:
Post a Comment