संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया। कहते हैं कि नर सेवा ही नारायण सेवा है... इसी को चरितार्थ करते हुये ब्रह्मपुरी में लॉकडाउन में वंचित तबकों को रोजाना भोजन का वितरण किया जा रहा है। ई-रेडियो इंडिया ने लॉकडाउन में मेरठ की ग्राउण्ड रिपोर्टिंग में यह दिखाया है कि किस प्रकार से क्रान्ति की शुरुआत करने वाली मेरठ की धरती पर जनसेवा करने वाले वीर नायकों की भी कमी नहीं है....
ब्रह्मपुरी में चल रही इस रसोईं का ताल्लुक उन नेताओं से भी है जो मेरठ में सालीनता की मिशाल बने और संगठनों ने उन्हें अनेदखा करने का प्रयास किया... बहरहाल समाज को राहत मिलनी चाहिये.... लेकिन हमारा प्रयास है कि सत्य को सत्य कहने वालों की भी तादात बढ़नी चाहिये.... रविन्द्र वर्मा के साथ मेरठ से भूपेंद्र शर्मा की रिपोर्ट....
No comments:
Post a Comment