'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

May 4, 2020

'मामा' ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले-देर करते नहीं देर हो जाती है


भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस द्वारा मजदूरों का किराया दिए जाने की बात कहे जाने पर तंज कसा है। उन्होंने पिल्म अभिनेता ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म ‘हिना’ के गीत की एक पंक्ति का उपयोग करते हुए कहा, ‘देर करता नहीं देर हो जाती है।’
चौहान ने ट्वीट कर कहा, ऋषि कपूर साहब की एक फिल्म में गाना था जो मुझे याद आ रहा है, मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है़़।ये सटीक बैठता है कांग्रेस के नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर। वे विज्ञप्ति जारी कर कह रहे हैं कि कांग्रेस, श्रमिकों की आवाजाही का खर्च वहन करेगी!
चौहान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, “मुझे इस बात का दुख है कि प्रजा जब दुखी होती है, तो आपकी राजनीति शुरू हो जाती है और इस बात का सुख है कि हमारी नीति उनके सुख के लिए होती है। हम उनके जैसा सोचते हैं, क्योंकि हम उनमें से एक हैं, उनके बराबर खड़े रहते हैं, महल में रहकर उनके साथ खड़े होने का दिखावा नहीं करते!

मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस से सवाल किया है, “अब लगे हाथ ये भी बता दीजिए कि कांग्रेस शासित किन राज्यों ने यह खर्च उठाया? कुछ समाचार चैनल तो ये भी बता रहे हैं कि महाराष्ट्र समेत कई कांग्रेस शासित राज्यों ने किसी भी तरह का खर्च उठाने से मना कर दिया है!?

ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को एक पत्र लिखकर दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का किराया कांग्रेस की ओर से वहन किए जाने की बात कही है। सोनिया गांधी के पत्र पर शिवराज ने अपने ही तरह से प्रतिक्रिया दी है।
राज्य में पहली श्रमिक ट्रेन दो दिन पहले आई है। पहली ट्रेन में नासिक से आए मजदूरों में से कुछ ने किराया लिए जाने की बात कही थी। इस पर शिवराज ने रविवार को निर्देश दिए कि मजदूरों से किसी तरह का किराया नहीं लिया जाए।

No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages