'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

May 22, 2020

स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा कई विभिन्न स्थानों पर चलाया गया विशेष अभियान



  • कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए जिला-प्रशासन कृत संकल्पित
  • जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के नेतृत्व में विभिन्न स्तर पर सुनिश्चित की जा रही कार्रवाई
  • कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए की गई गहन चेकिंग के दौरान लोगो को किया गया जागरूक
फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जनपद वासियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तर पर लगातार कार्यवाही सुरक्षित की जा रही है, ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके।

इसी क्रम में बृहस्पतिवार कोरोना टीम जिला अस्पताल गाजियाबाद से एनटीईपी(टीम) एवं आरबीएसके की टीम ने विभिन्न अलग-अलग क्षेत्रों के कई स्थानों पर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की। आपको बताते चलें कि गाजियाबाद क्षेत्र के कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्ति के घर के आसपास के घरों पर टीमों के सदस्यों के द्वारा कोरोना वायरस के प्रति स्कैनिंग की गई, जिसमें टीमों द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक सदस्यों का हाल-चाल व बाहर से आने वाले सदस्यों के बारे में भी जानकारी एकत्रित की गई हैं।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एनटीईपी टीबी विभाग के महेश कौशिक, नीरज कुमार शर्मा, रविंद्र कुमार भोजपुर, रविंद्र कुमार द्वितीय, राकेश कुमार बम्हेटा, पवन कुमार, गौतम सिंह, रविंद्र कुमार लोनी, कपिल कुमार, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार शर्मा, राजेंद्र चौधरी, प्रवेश कुमार दुबे तथा आरबीएसके टीम की तरफ से डॉ नवनीत कौशिक, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ सुशांत, डॉ वाहिद, डॉ अरविंद कुमार, वरुण शर्मा, दीपक वत्स स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर तो वही लोनी से हेल्थ सुपरवाइजर आरके शर्मा, डासना से हेल्थ सुपरवाइजर गोविंद सिंह, इंद्रजीत शर्मा एवम् मुरादनगर के हेल्थ सुपरवाइजर जयप्रकाश, श्रीपाल एवं योगेश, मनोज कुमार बीपीएम लोनी व विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम सदस्यों के साथ साथ सभी ने अपना योगदान दिया।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीमों के कार्य की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहनीय प्रशंसा की। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से आगे भी निरंतर रूप से इसी प्रकार की कार्यवाही जनपद में सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके।


No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages