- फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
वहीं, जो कुछ श्रमिक अपने गांव/घर जाना चाहते है, उनकी भी मदद का सिलसिला जारी है। गौरतलब है कि कांग्रेस रसोई द्वारा अपने आवास प्रहलादगढ़ी पर ही खाना त्यार और पैकिंग की जाती है, इसी क्रम में इस कार्य में परिवार के सभी सदस्यो का सहयोग रहता है। वहीं, सहयोगीयों में मनोज भारद्वाज, सचिन भारद्वाज, मनीष भारद्वाज, जीतेन्द्र गौड़(धोबी), राहुल शर्मा, मुनींद्र सिंह(बिल्ला), शानू गौर व देवा(भैया) समेत आदि सहयोगी लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment