- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
मेरठ। समाजसेवी तुषार गुप्ता जनसेवा के कार्यों को लगातार अंजाम देते नजर आ रहे हैं। पशुओं के चारा खिलाने से लेकर गरीब व मजदूरों में राहत सामाग्री वितरण करने वाले तुषार गुप्ता अब एक नई पहल कर रहे हैं, दरअसल मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन को सौ पैकेट फ़ेस शील्ड भेंट किया है।
तुषार ने बताया कि यह फ़ेस शील्ड उन लोगों में सीडीओ ईशा दुहन द्वारा वितरित किया जायेगा जो फ़ेस शील्ड खरीदने की छमता नहीं रखते। चूंकि सेहत को ठीक रखना हम सभी भारतीयों का हक है ऐसे में यह फ़ेस शील्ड उन लोगों के जीवन को बचाने में योगदान निभायेगा जो पैसों के अभाव मेंं रहते हैं और मास्क नहीं खरीद सकते।
No comments:
Post a Comment