- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
सदस्यों ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि जिस प्रकार से मेरठ मेडिकल कॉलेज के सन्दर्भ में अव्यवस्थाओं के समाचार सामने आये है वह चिंतित करने वाले हैं क्योंकि कोरोना संक्रमित व्यक्ति अगर वहां अपने इलाज से संतुष्ट नहीं है तो कैसे इस संक्रमण से लडा जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उपाय भी किए हैं लेकिन यह जरुरी है कि व्यवस्था दुरुस्त रहें इसके लिए एक निगरानी तंत्र भी सक्रिय किया जाना चाहिए जिससे बिमार व्यक्ति की परेशानियों का निस्तारण किया जा सके।
वेबिनार में उपस्थित सभी सदस्यों ने कहा कि हम सभी का यह नैतिक दायित्व है कि हम अपने आसपास किसी भी व्यक्ति, परिवार को खाने-पीने के सामान की कमी महसूस ना होने दें, जरुरतमंदों की सहायता करें, शासन प्रशासन का सहयोग करें और सोशल डिस्टेंसिग का पूर्ण पालन करें क्योंकि अगर हम सभी अनुशासित हो जाए तो निश्चित रूप से इस वैश्विक महामारी का मुकाबला आसानी से किया जा सकता है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पंडित अश्वनी कौशिक, प्रशांत कौशिक, अनिल शर्मा, राज शर्मा, संजीव कुमार शर्मा एडवोकेट, गौरव दत्ता, रविदत्त शर्मा एडवोकेट, ममता दीक्षित, अशोक शर्मा, तनुज शर्मा, आशीष शर्मा, आशीष त्यागी, दुष्यंत शर्मा, तुषार कौशिक, प्रतीक शर्मा, अंकित कौशिक, एसपी शर्मा, राजीव शर्मा, सीके शर्मा, प्रतीक शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment