- कवि सम्मेलन में कवि राहत इंदौरी सहित जाने-माने कवियों का जमघट लगेगा
- बॉलीवुड पार्श्व गायिका असीस कौर की लाइव परफॉर्मेंस पर झूमेंगे छात्र-छात्राएं
प्रथम दिन आरोह म्यूजिकल गायन, रंगमंच नाटक जैसी प्रतियोगिता होगी। शाम को कवि सम्मेलन में जाने-माने कवियों का जमघट लगेगा, जो अपनी कविताओं का जादू चलाएंगे। कवि सम्मेलन में राहत इंदौरी, नरेश कात्यायन, हिमांशु बवंडर, सोनल जैन, प्रशांत अग्रवाल जैसे कवि मौजूद रहेंगे।वही कोलाहल के दूसरे दिन मिस्टर एंड मिस कोलाहल 2020 का चयन किया जाएगा और पर्पल मून बैंड की परफॉर्मेंस होगी। शाम को फैशन शो का आयोजन होगा, इस दौरान फैशन शो में 25 से अधिक देशों की सुपरमॉडल रैंप वॉक करेंगी। कोलाहल के तीसरे दिन बैटल ऑफ बैंड का आयोजन होगा। जिसमें देश से प्रसिद्ध बैंड की परफॉर्मेंस होगी। कोलाहल का मुख्य आकर्षण मशहूर बॉलीवुड स्टार गायिका असीस कौर की लाइव परफॉर्मेंस होगी।
असीस कौर ने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी में वे माही, कपूर एंड संस फिल्म का बोलना, हुई मलंग, मखना, गल करके आदि गाने गाए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमआईईटी ग्रुप के प्रेस प्रवक्ता अजय चौधरी, मुख्य आयोजक डॉ नितिन शर्मा, डीन डॉ डीके शर्मा, और छात्र कोऑर्डिनेटर मेहुल, निखिल, मोहित, सत्यम, प्रियांशी मौजूद रहे। कोलाहल 2020 को पेटीएम, एक्सिस बैंक, गॉडविन होटल, जैन शिकंजी, बिगीज, अरोरा पेटी, हुकुम, रंगरूट आदि ने स्पॉन्सर किया है।
No comments:
Post a Comment