'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

Feb 11, 2020

दिल्ली में आपका कब्जा, केजरीवाल बोले राजनीति की अच्छी शुरुआत


नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्रीऔर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली केलोगों ने एक नयी राजनीति को जन्म दिया है जिसमें काम करने वालों को फिर से मौका दियागया है।
आप कार्यकर्ताओं के बीच आजकेजरीवाल ने यहां जीत का श्रेय दिल्लीवासियों को देते हुए उनका आभार जताया। उन्होंनेकहा कि दिल्ली की जनता ने तीसरी बार उन पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि यह हर उसपरिवार की जीत है जिसे दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलती है, जिसके बच्चों को अच्छी शिक्षामिली है।
जिसे अस्पतालों में अच्छाईलाज मिला है, जिसे सस्ती बिजली मिली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने एक नयीराजनीति को जन्म दिया दिया और वह है काम की राजनीति। दिल्लीवासियों ने साफ संदेश दियाहै कि वोट उसी को ,जिसने काम किया है। यही राजनीति देश को आगे ले जाने का काम करेगी,यह भारत माता की जीत है और पूरे देश की जीत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजमंगलवार है जो हनुमान जी का दिन है। उन्होंने दिल्ली पर कृपा बरसायी है वह उनका भीधन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु से यही कामना है कि आने वाले पांच साल भीदिशा दिखाते रहें ताकि दिल्लीवासियों की सेवा करता रहूं। उन्होंने कहा कि अगले पांचवर्षों में दिल्ली के दो करोड़ लोगों के साथ मिलकर इसे सुंदर और स्वच्छ शहर बनायेंगे।उन्होंने पार्टी की इस जीत के लिए कार्यकर्ताओं का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंनेदिनरात मेहनत करके पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाया।
केजरीवाल ने अंत में अपनेपरिवार का भी आभार जताते हुए कहा कि उनके निरंतर सहयोग के कारण ही वह आज इस मुकाम तकपहुंचे है। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी, बेटी और बेटा भी मौजूद था। गौरतलब है किअब तक रुझानों में आप को 63 सीटों पर बढत है जबकि भारतीय जनता पार्टी सात सीटों परआगे चल रही है।
Image result for केजरीवाल




No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages