'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

May 1, 2020

सुभारती पत्रकारिता विभाग ने वेबिनार में रचा इतिहास, 4 हजार से भी ज्यादा दर्शकों ने किया प्रतिभाग

सुभारती विवि के पत्रकारिता विभाग के कांफ्रेंस में डॉ. नीरज कर्ण सिंह, प्रो. वंदना एवं प्रो. डॉ. दिलीप कुमार।

आपदा संचारः मीडिया की भूमिका विषय पर व्यक्त किए विचार, एक्सपर्ट बोले सकारात्मक खबरों पर दें ध्यान

  • संवाददाता, ई-रेडिया इंडिया
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सुभारती पत्रकारिता संकाय ने पुर्नउत्थान ट्रस्ट के तत्वाधान में 'आपदा संचारः मीडिया की भूमिका' विषय पर एक दिवसीय राष्टीय वेबिनार आयोजित किया। सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करते हुए इस स्थिति में महाविद्यालय द्वारा छात्रों को जागरूक करने व उन्हें शिक्षित करने का एक सफल प्रयास किया गया। इस प्रयास में दोनो सत्रों के माध्यम से करीब चार हजार से अधिक दर्शक महाविद्यालय के फेसबुक पेज से जुड़े।
प्रथम सत्र में जहां कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर मान सिहं परमार का व्याख्यान हुआ तो वहीं द्वितिय सत्र में गौतम बुद्व विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन एंड मीडिया स्टडी की चेयरपर्सन प्रोफेसर बंदना पाण्डे ने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही संयोजक एवं सुभारती पत्रकारिता संकाय के डीन डॉ नीरज कर्ण सिंह तथा पुनरुत्थान ट्रस्ट के फाउंडर प्रोफेसर दिलीप कुमार ने भी छात्रों को जागरूक किया। सभी वक्ताओं ने अपने अनुभव आधारित शब्दों से छात्रों, शोधार्थियों एवं शिक्षिकों को आपदा संचार और मीडिया की भूमिका विषय पर अपने संवेदनशील विचार व्यक्त किए।

डीन ने की विधिवत शुरुआत, दर्शकों ने लगाई सवालों की झड़ी

वेबिनार के संयोजक एवं सुभारती पत्रकारिता संकाय के डीन डॉ. नीरज कर्ण सिंह ने सत्र की विधिवत शुरूआत की और वक्ता प्रोफेसर मान सिंह परमार व इंटरनेट के माध्यम से जुड़े सभी दर्शकों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर मान सिंह ने कहा कि हमें इस संकट की घड़ी में नकारात्मकता को छोड़कर सकारात्मकता की ओर बढ़ना चाहिए। सकारात्मकता ही है जो हमारे मस्तिष्क एवम् हमें इस वायरस से लड़ने की ताकत दे सकती है। प्रोफेसर परमार ने आगे कहा कि मीडिया ऐसी संकट की घड़ियों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसीलिए ऐसे वक्त में मीडिया भी वो घटनाएं दिखाए जो सत्य हैं, किसी भी तरह की अफवाह को बढ़ावा ना दे, जिससे जनता पर गलत असर हो। उन्होंने गीता के उदाहरण देकर इस परिस्थिति के प्रभावों से बचने के उपाय सुझाए। उन्होंने कहा कि पहले बीमारी को समझना चाहिए न की डरकर उसकी चिंता में खो जाना चाहिए। ये कुछ ऐसा दौर हैं, जो भारत की एकता को दर्शा रहा है। भारत विभिन्नता में एकता की मिसाल कायम कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले फेक कंटेंट हमें डराने लगे हैं, आवश्यकता है कि हम सकारात्मकता बनाएं रखें। छात्रों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का भी उन्होनें शालीनता के साथ जवाब दिया।

मन से जीतने वाला होगा सच्चा योद्धा: वंदना पांडे

द्वितिय सत्र में गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन एंड मीडिया स्टडीज की चेयरपर्सन प्रोफेसर वंदना पांडे ने कहा कि इस काल में वही व्यक्ति विजय पा सकता है जो मन से हारा नहीं है। हमें जरूरत है इस समय में खुद को मजबूत रखने की और अपने मन को दृढ़ बनाने की। पत्रकार इस वक्त उसी दृढ़ भूमिका में है। हमें आपदा संचार की योजनाएं बनानी चाहिए, जिससे हम आने वाली आपदाओं का सामना कर सकें। उन्होनें आगे कहा कि खबरों में दूरदर्शिता होनी चाहिए, अफवाह नहीं। मीडिया का काम है लोगो तक सही और सुनिश्चित काल तक खबर पहुँचाना,इस कार्य को आज मीडिया कर भी रही है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होनें कहा कि ऐसी आपदा जब देश में आती हैं तो एकदम से फेक कंटेंट फैलना शुरू हो जाते हैं और उसको हम सभी खुद बढ़ावा देते हैं, हमें ध्यान रखना चाहिए कि ऐसा ना हो। हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर हमारा मन ही हार गया तो हम खुद भी हार जायेंगे। 
इस वक्त हमें डरने की जगह हिम्मत से काम लेना चाहिए। जिस तरह हम चीन या फिर किसी भी देश पर आरोप लगा रहे हैं कि कोरोना उनकी वजह से हुआ है तो हमें ये नहीं करना चाहिए बल्कि इसकी जगह हमें इस पर ध्यान देना चाहिए कि इसका निवारण क्या है? 
आपदा की इस स्थिति में मीडिया के रूख को लेकर सरकार द्वारा गाइडलाईन बनाने की भी उन्होने बात की। साथ ही कहा कि परंपरागत मीडिया का यू-टयूब पर आने वाले कुछ चैनल्स प्रभावित जरूर कर सकते हैं, लेकिन उसकी बरसों की मेहनत को बेकार नहीं कर सकते हैं। इस स्थिति में कम्युनिटी रेडियो और जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे पत्रकारों की उपयोगिता पर भी उन्होनें अपने विचार व्यक्त किए। उन्होने आपदा की परिभाषा से लेकर उसके समाधान एवं संचार प्रतिस्थापन तक अपने संबोधन में सुझाव व्यक्त किए।
वेबिनार संयोजक डॉ. नीरज कर्ण सिंह ने कहा कि पत्रकार ऐसा होना चाहिए जो निर्माण मुखी हो, जो जनता तक एक सही सूचना का प्रवाह करे। डॉ. सिंह ने कहा कि ये संकट की घड़ी है और इसमें हम सभी को एकजुट होकर साथ आना होगा। हमारी मीडिया को इस वक्त ऐसी खबरें दिखानी चाहिए जिससे जनता पर सकारात्मक असर हो और कोई हानि ना हो। पत्रकार इस समय एक एहम भूमिका निभा रहे हैं हम सबको मिलकर उनका हौंसला अफजाई करनी चाहिए। उन्होंने स्वयं रचित एक कविता के माध्यम से कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद भी दिया।
वहीं, पुनरुत्थान ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. दिलीप कुमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस समय मीडियाकर्मी मुख्य भूमिका में हैं। जो अपनी जान जोखिम में डालकर आम जनता तक सही सूचनाएं पहुंचा रहे हैं। हम सभी को उनका साथ देना चाहिए और जितनी भी अफवाहें फैलती हैं उन्हें हवा ना देकर उन्हें रोकना चाहिए। इस बीमारी से बचने का सकारात्मकता ही एक मात्र रास्ता है। अंत में उन्होनें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता से सभी का उत्साहवर्धन किया।
आपदा संचारः मीडिया की भूमिका विषय पर आयोजित इस वेबिनार में करीब 4 हजार छात्रों ने इंटरनेट के माध्यम से प्रतिभाग किया। वहीं, 30 से भी अधिक विभिन्न विषयों पर, विभिन्न प्रदेशों से शोध लेख प्राप्त हुए। इस वेबिनार में बांग्लादेश की एक प्राध्यापक डॉं लोपा मुद्रा ने भी हिस्सा लिया।
वेबिनार में डॉ संजीव भानावत, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ साधना श्रीवास्तव ने भी सीधा हिस्सा लिया और प्रश्न भी पूछे। साथ ही तमाम तकनीकी एंव स्टीमिंग का सफलतापूर्वक संचालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक यासिर अरफात ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यायल के प्राध्यापक प्रोफेसर अशोक त्यागी, डॉ. गुंजन शर्मा, डॉ. मुदिस्सर सुल्तान, बीनम यादव एंव प्रीति सिंह व समस्त छात्र-छात्राओं का योगदान रहा।

No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages