'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

Mar 13, 2019

© 'चायडिक्ट्स' की नई शुरुआत, इनकम का 25% करेगा सेना के नाम, बाइपास पर की पहली यूनिट की शुरुआत


संवाददाता, मेरठ। अगर आपको चाय पीने की आदत है और आपको कोई बेहतर जगह चाहिए जहां देशी अंदाज में शाही स्वादी मिल सके तो आपका चायडिक्ट्स पर स्वागत है।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते चायडिक्ट्स के संचालक।
"गायत्री फूड एण्ड कैफे एण्टरप्राइजेस की यह पहली यूनिट है जहां पर चाय के कई प्रकार फ्लेवर मौजूद होंगे, यहां पर आप आराम से बैठकर फुरसत के छड़ों में चाय पी सकते हैं।" -अनुभव, संचालक
कार्यक्रम का संचालन करते पत्रकार त्रिनाथ मिश्र एवं मंचासीन अतिथि।

मंगलवार को मेरठ बाईपास पर 'चायडिक्ट्स' ने ऑगेनिक चाय की पहली युनिट की शुरुआत की और बताया कि यहां पर दर्जनों फ्लेवर में चाय के शौकीन लोगों को स्नेक्स के साथ आराम से बैठकर पीने का मौका मिलेगा।
संचालक अनुभव ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि चाय के माध्यम से देश सेवा की जाए। उन्होंने इसकी शुरुआत करते हुए अपने इस यूनिट पर अगले एक हफ्ते तक हुई विक्री का 25% सेना के नाम समर्पित किया है। एक बार यहां अवश्य जाएं और चाय का आनंद लें।
द ग्राइंग पीपल के संस्थापक दिनेश चंद्रा ने कहा कि देश में ऐसे लोगों की जरूरत है जो देश के लिए सोचते हों, आप जहां भी कार्य कर रहे हैं वहां पर ईमानदारी से ड्यूटी करते हुए आप देश सेवा कर सकते हैं।
पत्रकार त्रिनाथ मिश्र को प्रतीक चिह्न देते चायडिक्ट्स के संस्थापक।

No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages