'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

Mar 31, 2019

© सुलतानपुर का नाम बदलने की तैयारी में सरकार, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी


संवाददाता, लखनऊ। नाम बदलने की सरकारी नियति को आगे बढ़ाया जा रहा है, इस बार इसे राज्यपाल राम नाईक ने आगे बढ़ाया है। उन्होंने सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में राज्यपाल राम नाईक ने राजपूताना शौर्य फाउंडेशन की मांग का जिक्र किया है। इससे पहले योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था।
ram naik yogi के लिए इमेज परिणाम


‘ राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुझसे मुलाकात कर एक किताब 'सुल्तानपुर इतिहास की झलक' और ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने सुल्तानपुर को हेरिटेज सिटी में शामिल किए जाने और उसका नाम बदलकर कुशभवनपुर किए जाने का अनुरोध किया है। इस किताब के आधार पर उचित कार्यवाही किया जाए।‘ - राम नाईक, राज्यपाल, उत्तर प्रदेश 

सुल्तानपुर का नाम बदलने की मांग काफी दिनों से उठाई जा रही है। बीते दिनों सुल्तानपुर नगरपालिका में एक प्रस्ताव भी पास किया गया था। इससे पहले सुल्तानपुर के लंभुआ से बीजेपी विधायक देवमणि ने विधानसभा में जिले का नाम बदलने के लिए प्रस्ताव रखा था। देवमणि का कहना था कि अयोध्या से सटे सुल्तानपुर जिले को भगवान श्रीराम के पुत्र कुश ने बसाया था और इसे कुशभवनपुर नाम से जाना जाता था। 


बीजेपी विधायक देवमणि ने कहा था कि यहीं सीता जी ठहरी थीं उनकी याद में आज भी सीताकुंड घाट है। सुल्तानपुर के गजेटियर में भी इस बात का उल्लेख है कि इसका नाम कुशभवनपुर ही था। उस समय मुगलों ने इसका नाम बदल दिया था। ऐसे में इसका पुराना नाम होने से जहां गर्व की अनुभूति होगी वही सांस्कृतिक महत्व भी बढ़ेगा।

No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages