'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

Aug 10, 2019

फर्जी पायलट बन युवतियों से करता था ठगी, पुलिस ने दबोचा तो उगल दिया राज





ई रेडियो मेरठ। अगर आप किसी वेबसाईट के जरिए जीवन साथी की तलाश कर रहे हैं तो जरा ठहर जाइए.... आपके लिए एक डरावनी लेकिन बेहद सटीक खबर है.... आजकल ऑनलाइन वेबसाइटों के जरिए फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों को ठगने वाला गिरोह अपने पांव पसार रहा है।

जी हां, आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि यह गिरोह भोली भाली लड़कियों को अपने मायाजाल में फंसाकर उनसे भारी भरकम रकम वसूलता है।

ऑनलाइन शादी के नाम पर ठगी करने वाले ये लोग इतने शातिर होते हैं कि अपनी प्रोफाइल में खुद को किसी कम्पनी का ऑफिसर बताकर ठीक उसी स्टाइल में फोटो भी लगाते हैं... ताकि लोगों को यह यकीन हो जाए और शादी की तलाश में वेबसाइट खंगाल रही लड़कियों को जरा सा शक भी न हो...

इसी तरह का एक मामला मेरठ में प्रकाश में आया है जहां पर एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिसने शादी डॉट कॉम पर खुद को इंडिगो एयरलाइन का पायलट बताते हुए प्रोफाइन बनाई थी... मेरठ के थाना टीपीनगर की एक युवती उसकी प्रोफाइल देखकर उसके मायाजाल में फंस गई।

गिरफ्तार किया गया व्यक्ति अपना नाम विष्णु सिंह, सिद्धार्थ मलहोत्रा, अंकित सिंह और संजीव व शिवा बताकर जालसाजी करता था। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए अभियुक्त के पास से मोबाईल, नगदी और उसके बैंक खाते में तीन लाख से ज्यादा की नगदी को फ्रीज कराया है।

No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages