एसआई राजदीप पुनिया पर कई गम्भीर आरोप
पहले भी लग चुके है उगाही के इल्जाम
मेरठ। थाना टीपी नगर क्षेत्र निवासी चंद्रलोक कॉलोनी ऑटो चालक अश्वनी लोधी बागपत रोड पर टेंपो चलाता है। आरोप है कि भोला रोड चौकी पर तैनात एसआई राजदीप पुनिया उससे जबरन वसूली करता है। अश्वनी ने कई बार इसका विरोध किया लेकिन दरोगा नहीं माना। बताया जाता है कि रविवार को मलियाना रोड पर दरोगा राजदीप ने अश्वनी को रोक लिया और उससे पैसे मांगे, इस पर युवक ने मना कर दिया। आरोप है कि इससे भड़के दरोगा ने उसे एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए।
भरेबाजार इस तरह पिटाई से युवक ने काफी अपमानित महसूस किया, बताया जाता है कि दरोगा के जाते ही उसने टेंपो से तेल निकालकर खुद पर उड़ेला और आग लगा ली। बीच बाजार उसे जलते देख दूसरे टेंपो चालकों ने जैसे तैसे उसकी आग बुझाई और उसे केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया।
Demo Pic |
सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि युवक के बयान लिए जा रहे हैं, फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। उसे अच्छे से अच्छा इलाज दिलाया जाएगा अगर जरूरत पड़ी तो आर्थिक मदद भी की जाएगी। दरोगा के रवैये के संबंध में उनका कहना था कि मामले में जांच कराई जाएगी, अगर दरोगा की गलती होगी तो कार्रवाई भी होगी। वहीं अस्पताल में भर्ती अश्वनी की हालत काफी खराब थी। आग के कारण उसका शरीर पचास फीसदी से ज्यादा झुलस गया था।
No comments:
Post a Comment