जावरा .कमलनाथ सरकार द्वारा चलाई जा रही माफिया मुक्त मुहिम को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा 15 साल से कांग्रेस घर में बैठी थी, खाली बर्तन बजने लगे तो अब माफिया मुक्त मुहिम के बहाने वसूली पर उतर गई है। अफसरों ने भी पैसा देकर अपनी पोस्टिंग करवाई है। इसलिए 10 लोगों को नोटिस देकर एक का निर्माण तोड़ रहे तथा 9 लोगांे से वसूली करने में लगे हैं। विजयवर्गीय सोमवार सुबह 11.30 बजे रतलाम से दूधाखेड़ी माताजी जाते वक्त होटल में रुके। इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने उक्त बात कही।
रूबरू होते हुए सीएए को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर विजयवर्गीय ने कहा विपक्ष की भूमिका देश को जोड़ने की होना चाहिए लेकिन यहां कांग्रेस वामपंथी दलों को साथ लेकर समाज तोड़ने में लगी है। डराकर व भय दिखाकर अराजकता फैला रही है। जबकि सीएए किसी के लिए खतरा नहीं है। हम भ्रामकता दूर करने के लिए घर-घर संपर्क अभियान चला रहे है। प्रबुद्ध वर्ग व प्रोफेशनल को जोड़ रहे है ताकि सीएए को लेकर जागरूकता आए। प्रदेशभर में धारा 144 लागू करके समर्थन में रैलियां निकाल रहे भाजपाइयों पर जो प्रकरण दर्ज किए जा रहे है, उसे लेकर विजयवर्गीय ने कहा कांग्रेस तानाशाह बनी हुई है।
जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने प्रजातंत्र पर विश्वास नहीं किया, उसी तरह जिन प्रदेशों में कांग्रेस सरकार है। वहां वही तानाशाही ट्रेंड अपनाया जा रहा है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया था कि हमारे सामने मैदान में ना भाजपा है ना कांग्रेस। विजयवर्गीय ने कहा चुनाव में बड़ी-बड़ी बाते सभी करते है लेकिन जनता वास्तविकता जानती है। एक बार धोखा देकर सरकार बना ली लेकिन अब उनकी ईमानदारी का नकाब उतर गया है। जनपद अध्यक्ष रामविलास धाकड़, बंटी टुकड़िया, शिखर धारीवाल, कुलदीप सिंह चौहान समेत अन्य नेताओं ने विजयवर्गीय का स्वागत-सम्मान किया।-भाजयुमो ने चौपाटी चौराहे पर किया विजयवर्गीय का स्वागत
भाजयुमो नगर मंडल ने चौपाटी पिपलौदा रोड चौराहे पर विजयवर्गीय का स्वागत किया। युमो प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी राहुल उपमन्यु, नगर अध्यक्ष सौरभ पगारिया, भाजपा नेता अभय कोठारी, नंदकिशोर महावर, वीरेंद्रसिंह चौहान, मुकेश प्रजापत, प्रमोद रावल, लक्ष्मणसिंह चुंडावत, ऋषि कंडारे, पीयूष जैन मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment