'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

Mar 31, 2020

मीडिया कर्मियों के लिये अपना दल ने दिये 12 लाख, मेरठ के हिस्से एक लाख




एमएलसी आशीष पटेल ने कोरोना वायरस की रिपोर्टिंग में काम कर रहे मीडियाकर्मियों के लिये सेनिटाइजर व मास्क हेतु सौंपी सहायता राशि।   eradioIndia


    • संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
    नई दिल्ली। अपना दल (एस) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद आशीष पटेल ने कोरोना वायरस के गम्भीर संक्रमण के दौर से गुजर रहे उत्तर प्रदेश में रोकथाम व बचाव के लिए मीडिया कर्मियों के लिए हैण्ड सेनिटाइजर, मास्क थ्री लेयर ब्रांड व मीडिया रिपोर्टिंग के समय आवश्यक अन्य चिकित्सीय सामग्री क्रय करने के लिये 12 लाख रुपए अपनी निधि से दिये हैं। 


    किस जिले में मिली कितनी राशि

    इस सम्बंध में उन्होंने अपने नोडल जिले वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजा है कि खरीदी गयी सामग्री सम्बंधित जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से तत्काल वितरण करना सुनिश्चित करें। जनपद नोएडा को 3 लाख, लखनऊ 2 लाख, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, अयोध्या, बरेली, मिर्जापुर व मेरठ को एक एक लाख रुपये आवंटित किये गए हैं। 




    मेरठ जिलाध्यक्ष बोले, हम मीडियाकर्मियों की हरसंभव मदद करने को तैयार

    अपना दल एस के जिलाध्यक्ष मेरठ सुधीर पंवार ने पार्टी द्वारा मीडियाकर्मियों के लिये की गई इस पहल पर हर्ष व्यक्त किया है और कहा कि वो पत्रकारों के लिये हर संभव मदद करने को तत्पर रहेंगे। पदाधिकारियों ने अपने नेता के द्वारा मीडिया कर्मियों के लिए कोरोना की रोकथाम के लिए अपनी निधि से उपकरण खरीदने के लिये सहायता राशि दिये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।


    No comments:

    Post Top Ad

    Your Ad Spot

    Pages