'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

Mar 26, 2020

गाजियाबाद: लॉकडाउन में किसी को हुई परेशानी तो 9454403434 पर करें कॉल

  • फाईज़ अली सैफी || eradioIndia
गाज़ियाबाद। कोरोनावायरस को मद्देनजर रखते हुए पूरे देश भर में लॉक डाउन किया गया है। जिसके चलते गाजियाबाद में भी पुलिस-प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास करता नजर आ रहा है। इसी दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपने जनपदवासियों से अपील की है कि वह बेवजह अपने घरो से बाहर ना निकलें। उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी दिशानिर्देश दिए हैं कि यदि किसी कॉलोनी के आसपास रेहड़ी, पटरी वाले सब्जियां, फल बेचते हुए दिखाई देते हैं तो उन्हें भगाया ना जाए।

एसएसपी ने कही ये बातें:

  • ख्याल रखा जाए कि वह आसपास में जमघट बनाकर इकट्ठा ना हो सके
  • घर में बैठे लोगों को सामान आसानी से उपलब्ध कराया जा सकता है
  • यदि उन्हें जरूरत सामान नहीं मिलेगा तो वह बाजार में जाकर भी अपना सामान खरीदने जा सकेंगे
  • जहां पर भीड़ इकट्ठा होने की संभावना रहती है और संक्रमण फैलने की आशंका रहती है, वह दूरी बना ले
  • अलावा जरूरी सामान को सप्लाई करने वालों को बिल्कुल न रोका जाए
इसके अलावा टेलीफोन सेवा और इंटरनेट सेवा एवं मेडिकल से जुड़े लोगों को और मीडियाकर्मियों को भी आईकार्ड देखते हुए उन्हें ना रोका जाए। दूध पहुंचाने वाले लोगों को ना रोका जाए। किसी शख्स को कोई परेशानी होती है तो हेल्पलाइन नंबर- 9454403434 पर बात कर सकता है और अपनी समस्या बता सकता है। उसकी समस्या का समाधान कराया जाएगा।


Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages