![]() |
पुलिस को रावली रोड पर भ्रमण के दौरान मिली थी इकट्ठा भीड़, अफरा-तफरी में मौके से पांच अभियुक्त गिरफ्तार, दस फरार, तलाश जारी। |
- फाईज़ अली सैफी | eradioIndia
गौरतलब है कि इसी दौरान क्षेत्र का भ्रमण करती आ रही थाना मुरादनगर पुलिस की नज़र जैसे ही इकट्ठी भीड़ पर पड़ी तो भीड़ पुलिस का सायरन वहां से तितर-बितर होने लगी और अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पुलिस ने लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले पांच बलवाईयों को मौके पर ही दबोच लिया। जबकि, अन्य दस बलवाई पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए हैं।
पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम औरंगजेब, भूरा पुत्र वल्लू, आसिफ पुत्र असलम, जुबेर पुत्र सलीम और पांचवे ने शब्बीर पुत्र लतीफ निवासी थाना मुरादनगर गाजियाबाद बताया है। वहीं पुलिस के मुताबिक इस बलवे में दस लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनमें आसिफ, गुलजार पुत्र वल्लू, वल्लू पुत्र नियाजू नगीना पुत्री वल्लू, वक्से पत्नी वल्लू जोकि एक ही परिवार के हैं और इसके अलावा रिहान पुत्र वकील, वकील पुत्र लतीफ, वकीला पत्नी वकील, नन्हू पुत्र शब्बीर, कलुआ पुत्र इदरीश निवासी थाना मुरादनगर भी शामिल है।
थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त लाॅकडाउन के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन कर बलवा कर रहे थे, जिन्हें तीन नंबर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश प्रकाश शर्मा ने अपनी टीम समेत अपनी सक्रियता के चलते मौके से गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि जिन अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment