सड़कों पर गैर-जरूरी हालात में निकलने वाले प्रत्येक लोगों के साथ पुलिस इसी तरह के स्लोगन से बनी तख्तियों के साथ फोटो खींच रही है.... इस गंभीर क्षणों में भी हमारे सेहत के लिये सड़कों, अस्पतालों और जरूरी जगहों पर अपनी जान को जोखिम में डालकर देश सेवा में गंभीरता से जुड़े हुये डॉक्टर, पुलिसकर्मियों, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, पत्रकार व प्रशासन का सम्मान करें और उनके निर्देशों का पालन करें।
देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है.... इस दौरान बेहद जरूरी पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की अनुमति है लेकिन जनता कोरोना जैसी महामारी को हलके में लेकर भारी भूल कर रही है.... चीन सहित कई देशों को तबाह कर देने वाले इस वायरस से अगर समय रहते खुद को समाज से अलथ-थलग कर न बचाया गया तो भविष्य के लिये और भी घातक साबित होगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक भारत में कोरोनावायरस के 562 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से नौ की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेताया है कि अगर कड़े कदम नहीं उठाए गए, तो संक्रमण फैलने की गति बेहद ज़्यादा बढ़ सकती है।
No comments:
Post a Comment