'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

Mar 20, 2020

कोरोना का कहर जारी, उत्तराखंड के दो IAS को हुआ संक्रमण, जानें WHO की ट्रेवेल एडवायजरी

 Image result for corona virus
उत्तराखंड में जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामले सामने आए हैं। मेडिकल कालेज हल्द्वानी की लैब रिपोर्ट में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के दो ट्रेनी आईएफएस अफसर वायरस के सक्रमण की पुष्टि हुई है।
दोनों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। प्रदेश में वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है। तीनों ट्रेनी आईएफएस इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी से प्रशिक्षण ले रहे थे।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 28 फरवरी को ट्रेनी आईएफएस का एक दल ट्रेनिंग टूर पर स्पेन गया हुआ था। 10 दिन के बाद टूर देहरादून लौटा था। अकादमी की ओर से जिला स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने के बाद उनके अलावा दूसरे देशों से भी ट्रेनिंग टूर से लौटे दलों में शामिल ट्रेनी आईएफएस के भी सैंपल लिए गए।
इनमें से शुरूआत में छह ट्रेनी आईएफएस के सैंपल हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज की लैब भेजा था। जिसमें से एक ट्रेनी आईएफएस में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

यहां क्लिक करें और देखें लेटेस्ट जानकारी

Related Highlight

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages