- फाईज़ अली सैफी
हालांकि, जिसके उपरांत थाना मुरादनगर पुलिस ने रविवार सुबह लाॅकडाउन के अंतर्गत अपनी सक्रियता के चलते फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले अभियुक्त को ग्राम भिक्कमपुर से गिरफ्तार कर लिया है और फिर उसको थाने ले आई हैं। वहीं, थाने लाकर पूछताछ करने पर पकड़े गए अभियुक्त शाहिद पुत्र इदरीश निवासी थाना मुरादनगर ने बताया कि उसने अपने ओप्पो कंपनी के एंड्राइड मोबाइल फोन से अपने फेसबुक अकाउंट से एक भड़काऊ पोस्ट डालते हुए अपने मुस्लिम समाज के लोगों को भड़काने का कार्य किया था, जिससे माहौल बिगड़ सकता था।
गौरतलब है कि मिली जानकारी के मुताबिक भड़काऊ पोस्ट में दिल्ली हजरत निजामुद्दीन के तबलीगी जमातियों के विरुद्ध दिल्ली सरकार द्वारा दर्ज हुए मुकदमें के विरोध में अपील की गई थी और सभी मुस्लिम धर्म के लोगों को एकत्रित होकर करोना वायरस के संक्रमण और दिल्ली सरकार की नीतियों से लड़ने का संदेश भी दिया गया था। थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शाहिद कि इस भड़काऊ पोस्ट से माहौल बिगड़ सकता था। जिसके चलते पुलिस ने इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके इसको जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment