- भूपेंद्र शर्मा, ई-रेडियो इंडिया
मेरठ। गरीबों की कोई जात नहीं होती.... समय कब किसको मात दे दे इसका अंदाजा कोई भी पंडित नहीं लगा सकता.... वैश्विक महामारी का रौद्र रूप पूरी दुनिया खुली आंखों से देख रही है... भारत में भी इस बीमारी को लोग हल्के में ले रहे थे लेकिन.... अब इसका रौद्र रूप लोगों को परेशानी में डाल दिया है....
मेरठ के कई वार्ड में ई रेडियो इंडिया ने जमीनी हकीकत तलाशने के साथ-साथ उन कोरोना वारियर्स से मुलाकात की जो गरीबों की सेवा में लगे हैं.... वार्ड 45 में पार्षद सचिन त्यागी की अंगुलियों पर वहां कोने-कोने में रहने वाले आय-विहीन लोगों के नाम व स्थान रटे हैं.... इस वक्त वो अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में भोजन के पैकेट बांटने का कार्य कर रहे हैं.... इसके बाद हमने जाग्रति विहार के सेक्टर दो की ओर रुख किया पार्षद सचिन वहां सेनेटाजिंग करते दिखे.... देखें उन्होंने क्या कहा-
No comments:
Post a Comment