- आदित्य गुप्ता, ई रेडियो इंडियो
मेरठ। क्रान्ति के उद्गम स्थल मेरठ में सामाजिक सरोकार करने वाले योद्धाओं की कमी नहीं है। मेरठ लॉकडाउन से गुजर रहा है ऐसे में समाज के जिम्मेदार लोगों की बात अहम हो जाती है और गरीब तबके के लिये सोचने का भी यही उचित वक्त होता है..... ग्राउण्ड रिपोर्टिंग में ई-रेडियो लगातार यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि यहां के लोग किस प्रकार से लोगों की सेवा करते हैं.... आज ई रेडियो की टीम है कंकरखेड़ा में....
जब हमारी टीम वार्ड 23 में पहुची तो यहां स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया जा रहा है... इसलिये नहीं कि वो संकट की घड़ी में मेरठ का साथ दे रहे हैं बल्कि इसलिये कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझते हुये भी वो घरों से बाहर रहते हैं.... नीरज मित्तल, राजेश खन्ना, बबिता व संदीप के अलावा दर्जनों की टोली लगातार जनसेवा में समर्पित है... आदित्य गुप्ता ब्यूरो रिपोर्ट मेरठ
जब हमारी टीम वार्ड 23 में पहुची तो यहां स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया जा रहा है... इसलिये नहीं कि वो संकट की घड़ी में मेरठ का साथ दे रहे हैं बल्कि इसलिये कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझते हुये भी वो घरों से बाहर रहते हैं.... नीरज मित्तल, राजेश खन्ना, बबिता व संदीप के अलावा दर्जनों की टोली लगातार जनसेवा में समर्पित है... आदित्य गुप्ता ब्यूरो रिपोर्ट मेरठ
No comments:
Post a Comment