'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

May 30, 2020

निकले थे टहलने के लिये, घात लगाये बैठे कातिलों ने दनादन दाग दी गोली, एक की मौत

  • फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र के मोहल्ला प्राणगढी निवासी घर से बाहर टहलने निकले 2 लोगों पर कुछ हमलावरों द्वारा गोलियां चलाए जाने का मामला सामने आया हैं। जिसके चलते गोलियां चलने से एक दूसरे के साथ घर से बाहर टहलने निकले दोनों लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है तो वही दूसरा एक व्यक्ति घायल हो गया हैं।
दरअसल, बृहस्पतिवार रात्रि थाना सिहानी गेट के मोहल्ला प्राणगढी निवासी एक कपिल उर्फ मिटी नामक एक व्यक्ति जैसे ही अपने घर से टहलने के लिए बाहर निकला तो तभी कुछ हमलावरों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिसमें एक कपिल उर्फ मिटी नामक व्यक्ति और एक अन्य व्यक्ति कालू नामक घायल हो गया था। जिन्हें, उपचार हेतु जनपद के स्थानीय अस्पताल एमएमजी में भर्ती करा दिया गया था। जहां, कपिल उर्फ मिटी नामक व्यक्ति की मौत हो गई हैं।
गौरतलब है कि जिसके उपरांत मृतक के भाई रोहित कुमार ने छह हमलावरों को नामजद करते हुए उनके विरुद्ध थाने में एक लिखित तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसको मद्देनज़र रखते हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु दो टीमों का गठन किया गया था।
आपको बता दें कि गठित टीमों ने एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा शातिर अपराधियों की धरपकड़ हेतु दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए नामजद आरोपियों में से दो आरोपियों को मात्र 24 घंटों के भीतर पुराने बस अड्डे के पास स्थित शनि मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें थाने ले आई हैं। पुलिस ने इनके पास से हत्याकांड में शामिल दो तमंचे और दो कारतूस भी बरामद कर लिए हैं।
वहीं, पुलिस को पकड़े गए हत्या आरोपियों ने अपना नाम हरीश उर्फ गुन्ना पुत्र रामकिशन और दूसरे ने पुष्पेंदर उर्फ बाबा निवासी थाना सिहानी गेट बताया हैं। बता दें कि इनमें पुष्पेंद्र उर्फ बाबा निवासी थाना सिहानी गेट एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसके विरुद्ध आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।

थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी मृतक के भाई रोहित कुमार द्वारा एक लिखित तहरीर थाना सिहानी गेट में दी गई थी और हमलावरों द्वारा की गई घटना से रूबरू कराया गया था। जिसके मद्देनज़र दो टीमों का गठन किया गया था। जिसमें दो हत्या आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अन्य शेष आरोपी अभी फरार हैं। वहीं, पुलिस ने इसके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा भी बरामद कर लिया गया हैं।

बता दें कि अभियुक्त गणों को पकड़ने वाली टीम में थाना सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र पाल सिंह व उनकी टीम के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव कुमार, बलराम सिंह सेंगर, वरिष्ठ सिपाही इरशाद, सिपाही मनोज कुमार और सिपाही विनीत कुमार मौजूद रहे हैं।




No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages