'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

May 14, 2020

बढ़ी चिंता: WHO के अधिकारी बोले, दुनिया से नही मिट सकता कोरोना



  • स्विट्जरलैंड, एजेंसी
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कब्जा लिया है और ऐसे में हमें यह सोचने की जरूरत है कि हम इससे कैसे निजात पायें। अब इस कोरोना संक्रमितों की संख्या 43,90,000 पहुंच गई है, जबकि मौत के आंकड़े 29,5,732 पहुंच गए हैं। ऐसे में पूरा विश्व चिंता में डूब गया है... इसी चिंता को और बढ़ाने का काम किया है WHO के एक वरिष्ठ अधिकारी ने।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वरिष्ठ अधिकारी माइकल जे रेयान ने बुधवार को एक बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस अब दुनिया से कभी नहीं जायेगा। यहके उन वायरस के जैसा हो सकता है, जो यहीं पर अपना डेरा जमायेगा।

गौरतलब है कि इसी तरह के वायरस HIV से मान जीवन पहले ही छटपटा रहा है, ऐसे में जे रेयान का यह बयान बहुत चिंताजनक हो सकता है। माइकल जे रेयान ने बताया कि वो दो बीमारियों की आपस में तुलना नहीं कर रहे लेकिन ऐसा उनका मानना है कि ऐसा बिलकुल संभव है। क्योंकि कोई भी इस बात की भविष्यवाणी नहीं कर सकता है कि कोरोना वायरस कब और कैसे खत्म होगी।'
उन्होंने यह भी कहा कि केसों की संख्या अभी ज्यादा है। ऐसे में कोरोना वायरस के कारण लिए गए प्रतिबंध हटाने से यह और बड़े स्तर पर फैल सकता है। ऐसे में एक अन्य संभावित लॉकडाउन की जरूरत पड़ सकती है।
लॉकडाउन को लेकर रेयान ने कहा, 'यदि हर दिन केसों की संख्या कम होती है और कम्युनिटी में वायरस के फैलने का जोखिम भी कम होता है, उस हालात में इसे हटाया जा सकता है। अगर आप बढ़ते हुए केसों के बीच में इसे हटाते हैं तो यह और तेजी से फैल सकता है।' हालाकि जे रेयान ने वैक्सीन पर भ्ज्ञरोसा जताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि इसके लिये कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages