- संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया
रोडवेज बस अड्डे पर व्यवस्था भी बदल बदली रही। बैरिकेडिंग के जरिए पूरे रोडवेज बस अड्डे को इस तरह से सील कर दिया गया था ताकि बनाए गए गेट से ही यात्री अंदर आ सकें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। यात्रियों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही रोडवेज परिसर में प्रवेश मिला। पहले दिन लोग घरों से कम निकले इसकी वजह से यात्रियों का टोटा रहा। बसों को बिना सीटें भरे ही रवाना किया गया। पहले दिन आजमगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, मऊ और शक्तिनगर के लिए बसें भेजी गईं।
बस में चालक और परिचालक के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। बस में चढ़ने वाले यात्रियों का हाथ भी परिचालक सैनिटाइज कराते रहे। कोरोना वायरस से बचाव को जागरुक करने के लिए बसों के अंदर और बाहर पहले से पोस्टर लगाए गए हैं। यात्रियों को आरोग्य सेतु एप मोबाइल में रखना अनिवार्य है। कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना भी की गई है।
No comments:
Post a Comment