'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://2.bp.blogspot.com/-dN9Drvus_i0/XJXz9DsZ8dI/AAAAAAAAP3Q/UQ9BfKgC_FcbnNNrfWxVJ-D4HqHTHpUAgCLcBGAs/s1600/banner-twitter.jpg

Dec 14, 2009

=> कुत्ता = आदमी

नमस्कार!!!
          शीर्षक से ही स्पस्ट है की आज हम आदमी के सबसे वफादार नौकर कुत्ता की बात करेंगे!
कभी-कभी ऐसी परिस्थित सामने आ जाती है की यह निर्णय कर पाना मुस्किल होता है की कौन
अधिक अच्छा है!
          एक बार की बात है की हमारे पडोशी शर्मा जी व वर्मा जी के कुत्ते आपश में झगड़ पड़े! शर्मा
जी का कुत्ता वर्मा जी के कुत्ते पर भारी पड़ने लगा इश पर वर्मा जी ने एक पत्थर उठाया और शर्मा
जी के कुत्ते को दे मारा !!!!!!!......थादाक.....
कुत्ता चिल्लाते हुए घर की तरफ भगा .......शर्मा जी से उसकी ये हालत देखि न गयी और वे बहार
निकल कर गरजते हुए बोले कौन मेरे टोनी को मारा ???...?
वर्मा जी ने रोब गांठते हुए उत्तर दिया की.... मैंने मारा है??
क्यों????
क्योंकि ये......
तुम्हे तो देख लूँगा???
अरे जा जा......


और अब आलम यह था की कुत्ते की जगह मालिको ने ले ली थी और......झगडा शुरू करने वाले दोनों कुत्ते दूर से दोनों मालिकों की शिर फुटौव्वल देख रहे थे और मुस्कुरा रहे थे.......

1 comment:

Shilpi said...

kutto ki mehtta insano me apsi rishte se jyada badhkar hai..... aisa nahi hona chahiye..........

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages