'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://2.bp.blogspot.com/-dN9Drvus_i0/XJXz9DsZ8dI/AAAAAAAAP3Q/UQ9BfKgC_FcbnNNrfWxVJ-D4HqHTHpUAgCLcBGAs/s1600/banner-twitter.jpg

Feb 12, 2011

=> फूल:- हमारे स्वास्थ्य का मालिक

Gulab
                     फूल सिर्फ खुशबू ही प्रदान नहीं करते हैं बल्कि यह झुर्रियों का नामोनिशान मिटाने में भी कारगर हैं। अंतरराष्‍ट्रीय कॉस्‍मेटिक निर्माता कंपनी ने शोध में पाया है कि उष्‍णकटिबंधीय क्षेत्रों के फूलों से निकाली गई रैमनोज नामक शर्करा त्‍वचा को अधिक लचीला बनाकर उसे नया जीवन प्रदान करती है।
                   फिलहाल शोधकर्ताओं ने अनशेरिया नामक फूल से निकाली गई रैमनोज शर्कर का परीक्षण किया है । इस फूल को कैटक्‍लॉ भी कहा जाता है। उन्‍होंने शोध करने के लिए रैमनोज को एक क्रीम में मिलाया। इसे 400 महिलाओं पर परीक्षण किया गया।

                   शोधकर्ता जूली मैकमैनस का कहना है कि शोध में यह पाया गया है कि फूल में पाया जाने वाला यह रसायन त्‍वचा को लचीला बनाता है। इससे उम्र बढ़ने के कारण झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। शोधकर्ता का कहना है कि ब्‍यूटी की दुनिया में यह एक बड़ा खोज है यह त्‍वचा की कोशिकाओं पर गहरा असर डालता है।

No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages