सपा ने हमेशा पिछड़े वर्गो के लिए कार्य कियाः रामसकल गुर्जर
मेरठ। समाजवादियों ने हमेशा पिछड़े वर्गो को विकास के रास्ते पर लाकर देश की मुख्य धरा से जोड़ने का काम किया है। इतिहास गवाह है जब-जब सपा की सरकार बनी है, पिछड़े वर्गो के हितों में कार्य किया गया है। उक्त उदगार सपा नेता रामसकल गुर्जर ने व्यक्त किए।
बुधवार को जेल रोड निकट सपा पार्टी कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रामसकल गुर्जर ने सम्मेलन को संबोध्ति करते हुए कहा कि सरकार ने पिछड़े वर्गो के विकास के लिए कई योजनाए चला रखी है। देश में सबसे पहले मण्डल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने की प्रक्रिया में पिछड़े वर्गो को 27 प्रतिशत सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने तथा पंचायती राज एक्ट में संशोध्न करके स्थानिय निकायों में पिछड़े वर्गो को 27 प्रतिशत का प्रतिनिध्त्वि देकर मजबूत किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन पूर्व बसपा सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्ग का 27 प्रतिशत कोटा पूरा न किये जाने पर आक्रोश व्यक्त करता है।
No comments:
Post a Comment