भारतीय बौद्ध-महासभा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा
मेरठ। बोध् गया के महाबोध् परिसर में बम विस्फोट घटना की कड़ी निंदा की गई। महामहिम के नाम जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में भारतीय बो( महासभा ने आलोचना करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
गौरतलब है कि गत सात जुलाई को विश्व बौद्ध जगत के परम पावन एवं श्रद्धा-स्थल बोध् गया के महाबोध् बिहार परिसर में बम विस्फोट कर बौद्धों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी। बुधवार को दि बुद्धिष्ट सोसायटी आफ इण्डिया एवं बौद्ध महांसभा ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें मांग की गई कि बम विस्फोट की घटना के दोषी आराजक तत्वों को सजा दिलाई जाये। बौद्ध गया के महाबोध् िमहा विहार को कड़ी सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। उन्होंने स्थल की सुरक्षा लालकिले की तरह करने की मांग की। उनकी मांग थी कि भारत के समस्त बुद्ध विहारों, स्तूपों, बौद्ध गुफाओं, प्राचीन बौद्ध खण्डहरों, स्माराकों की समुचित सुरक्षा की जाए। इस मौके पर फतेह सिंह, राजवीर सिंह, बालक राम, श्याम सिंह, सुखवीरा सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment