- 18 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षा
संवाददाता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। यूपी बोर्ड सचिव शैल यादव ने बताया कि परीक्षाएं लगभग डेढ़ महीने तक चलेंगी।
18 फरवरी से शुरू होने पर हाईस्कूल के सीमित विषयों की परीक्षाएं लगभग 10 दिन में पूरी हो जाएंगी। इस बार होली मार्च के अंतिम पखवाड़े 23-24 मार्च को पड़ेगी। इससे परीक्षार्थियों को छुट्टी के दौरान परेशान नहीं होना पड़ेगा। परीक्षा इससे पहले पूरी कर ली जाएगी। इंटरमीडिएट में गिनती के विषयों की परीक्षा ही होली बाद करानी पड़ सकती है। 2015 में बोर्ड परीक्षा 19 फरवरी से शुरू हुई थी। डिबार विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने पर रोक के बाद भी अधिकारी मनमाने तरीके से ब्लैक लिस्टेड विद्यालयों को केन्द्र बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में बिना नकल के परीक्षा कराने का संकल्प पूरा होने में संदेह बना है।
No comments:
Post a Comment