- त्रिनाथ मिश्र, ई-रेडियो
सुल्तानपुर। मौसम विभाग समय-समय पर एलर्ट जारी करता है ताकि जनता सुरक्षित रहे और संदेश भी दिया जा सके लकिन अगर आपको मौसम विभाग के उन एलर्ट का मतलब ही नहीं पता हेागा तो आप कैसे समझ पाएंगे कि मौसम विभाग क्या कह रहा है?
अखबारों में भी मौसम विभाग की चेतावनी छपी रहती है और हम उसे पढ़ते हैं लेकिन ज्यादातर लोग गौर से नहीं करते। तो आइए आज आपको बताते हैं कि आखिर मौसम विभाग द्वारा जारी की जाने वाली ग्रीन, येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट का क्या मतलब होता है?
ग्रीन अलर्ट:
जैसा कि आप जानते हैं कि हरे रंग का अर्थ अक्सर सामान्य अर्थों में इस्तेमाल किया जाता है, मौसम विभाग ने इसीलिए इसका उपयोग सामान्य क्षेत्र के लिए किया है यानी कोई खतरा न होने की दशा में ग्रीन एलर्ट जारी होता है।येलो अलर्ट:
येलो अलर्ट यानी आने वाले समय में आपातकाल से आगाह होने का समय होता है। येलो एलर्ट जारी होने पर आपको यह जानना चाहिए कि कभी भी खराब मौसम हो सकता है, एक तरह से आपको सचेत करने के लिए होता है।ऑरेंज अलर्ट:
यह थोड़ा ज्यादा डरावना होता है क्योंकि इसका सीधा सा मतलब है कि आपको जोखिम उठाने के लिए तैयार रहना है। इस अलर्ट में तो आपको सचते नहीं बल्क खतरा उठाने के लिए तैयार रहना होगा।रेड अलर्ट:
ये है सबसे भयंकर एलर्ट यानी खरा आ चुका है और अब सावधानी का कोई समय आपके पास नहीं बचा है। जिस भी परिस्थिति में हैं उसी समय तत्काल आपको अपने पास मौजूद साधनों व सामनों के साथ निकल पड़ना है... वो भी सरकार के बताए अनुसार। दूसरे शब्दों में इसे आपदा भी कहते हैं और यह एलर्ट भयंकर बाढ़ या बादल फटने की स्थिति में जारी होता है।#What is green alert #What is yellow alert #What is Orange Alert #What is Red Alert
No comments:
Post a Comment