ई-रेडियो, मेरठ। कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति का वह मार्ग है जो आपको सुख व शांति देता है। लाखों लोगों की श्रद्धा और विश्वास का ऐसा स्वरूप सावन के महीने में देखने को मिलता है जो यह बताने के लिए पर्याप्त है कि भारत की परम्परा हजारों वर्ष पुरानी है। इसी दौरान सड़कों के आसपास उन लोगों की टोली भी देखने को मिलती है जो शिवभक्तों की सेवा में तल्लीन रहते हैं.... चाहे भोजन की व्यवस्था हो या फिर चिकित्सा का सहयोग....
लगातार छ: वर्षों से शिवभक्तों की चिकित्सा सेवा कर रहे दयाराम जनकल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के लोगों का जनून ही है कि वो अपने सारे दैनिक कार्यों को एक तरफ कर यहां चौबीस घंटे मौजूद रहते हैं...
भोजन के माध्यम से श्री शिव शक्ति कांवड़ सेवा संघ चौबीस घंटे समर्पित भावना से अपना कार्य कर रहे हैं... रुड़की रोड सोफीपुर गेट के समीप ही यह शिविर कांवड़ियों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं....
देश के विभिन्न कांवड़ मार्गों पर लगने वाले शिविरों के माध्यम से कांवड़िओं को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं... सावन माह का यह वक्त बेहद फलदाई और बाबा भंडारी के सेवकों के लिए वरदान साबित होता है...
No comments:
Post a Comment