- संवाददाता
मेरठ। अखिल विद्या समिति द्वारा परीक्षितगढ़ महोत्सव के अंतर्गत नगर क्षेत्र के ग्राम मुबारिकपुर के श्री स्वामी जी आश्रम में युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में स्वामी विवेकानंद के जीवन के संदेश सुनाये गये व गीत प्रस्तुत किये।
समिति की महिला प्रभारी पूनम रुहेला ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए मूल मंत्र दिए वही उनमें देश प्रेम की भावना का संचार किया।
स्वामी विजयदास ने बताया कि स्वामी जी की कृपा और प्रेरणा से यह आश्रम आज भी महत्वपूर्ण बना हुआ हैं।सैकड़ो लोग यहाँ आते हैं और भाव विभोर हो जाते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्णुअवतार रुहेला व संचालन स्वाति चौधरी ने किया इस अवसर पर मानसी नागर, रीमा, नेहा, मिनाक्षी,ज्योति गुर्जर, अंशु,सचना, वर्णिका ने किया।
स्वामी विजयदास ने बताया कि स्वामी जी की कृपा और प्रेरणा से यह आश्रम आज भी महत्वपूर्ण बना हुआ हैं।सैकड़ो लोग यहाँ आते हैं और भाव विभोर हो जाते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्णुअवतार रुहेला व संचालन स्वाति चौधरी ने किया इस अवसर पर मानसी नागर, रीमा, नेहा, मिनाक्षी,ज्योति गुर्जर, अंशु,सचना, वर्णिका ने किया।
No comments:
Post a Comment