'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

Jan 14, 2020

अवैध खनन पकड़ने गए अफसर की गाड़ी में ट्रैक्टर से मारी टक्कर


भिंड .ऊमरी थाना क्षेत्र के सिंध नदी खेरा घाट पर रेत का अवैध उत्खनन करने वालाें पर कार्रवाई करने गए खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया पर खनन माफिया ने साेमवार काे हमला किया। वहां अवैध उत्खनन में लगे ट्रैक्टर-ट्राॅली के ड्राइवर ने खनिज अधिकारी की गाड़ी काे सामने से टक्कर मार दी। सुबह नौ बजे हुई इस घटना में खनिज अधिकारी बाल-बाल बच गए लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हाे गई। ड्राइवर ट्रैक्टर छाेड़कर फरार हो गया।
इसके बाद खनिज अधिकारी ने खेरा गांव में टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर-ट्राॅली के अलावा सड़क किनारे खड़ीं दो अन्य ट्रैक्टर-ट्राॅलियों को जब्त कर ऊमरी थाने भिजवा दिया। इसके बाद वे फाेर्स लेकर फिर खेरा घाट पर कार्रवाई करने पहुंचे लेकिन तब तक माफिया भाग गया। नदी में 4 पनडुब्बी मिलीं। क्रेन नदी से सिर्फ दो पनडुब्बी निकाल पाईं। दो पनडुब्बी निकल नहीं सकीं, क्याेंकि एक पनडुब्बी बीच नदी में थी, दूसरी पानी में डूबी थी। दरअसल खेरा घाट पर पनडुब्बी डालकर बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन की शिकायत प्रशासन को मिली थी। सोमवार को खनिज अधिकारी भदकारिया और पुलिस की ओर से डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश दुबे के नेतृत्व में वहां कार्रवाई के लिए टीम भेजी गई थी।
रेत माफिया ने हमला किया है। जब ट्रैक्टर टकराया तब मैं गाड़ी से उतरा, इसलिए बच गया। -आरपी भदकारिया, खनिज अधिकारी, भिंड

No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages