भोपाल | सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के घर धमकी भरा पत्र पहुंचने से सनसनी फैल गई है। अक्टूबर माह में भेजे गए इस पत्र को सोमवार रात को खोला गया तो इसमें सिल्वर कलर के पावडर का पैकेट और उर्दू में लिखा हुआ एक कागज मिला। प्रज्ञा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 326 और 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। सांसद प्रज्ञा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि लिफाफे में हानिकारक केमिकल होने से उन्हें स्किन इंफेक्शन हो गया है।
एडिशनल एसपी अखिल पटेल के अनुसार सांसद ने जानकारी दी है कि पत्र अक्टूबर में आया था। उनके कर्मचारी ने सोमवार को रात 9:30 बजे इसे खोला। लिफाफे में सिल्वर कलर का करीब 20 ग्राम पावडर मिला है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह पावडर क्या है। लिफाफे में मिले कागज में उर्दू भाषा में धमकी भरे शब्द लिखे गए हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सांसद की सिक्युरिटी बढ़ाई जा रही है। फिलहाल सांसद को एक-चार की गार्ड मिली है।
No comments:
Post a Comment