![]() |
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शिक्षक व स्कूल मालिक। फोटो: eradioIndia |
- फाईज़ अली सैफी || eradioIndia
गाज़ियाबाद। COVID-19 कोरोना वायरस को मद्देनज़र रखते राज्य और केंद्र सरकार द्वारा किए गए लाॅकडाउन के अंतर्गत तथा जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश अनुसार नियमों का उल्लंघन करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना मुरादनगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला कच्ची सराय से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जोकि, उक्त मोहल्ला स्थित मदरसा एम जामिया नमक स्कूल में कक्षा एक से आठ तक के 20 छात्रों की परीक्षा करा रहे थे।
गौरतलब है कि इस स्कूल में 135 बच्चे पढ़ते हैं। वहीं, पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम इमरान(मालिक) पुत्र रियाजुद्दीन और दूसरे ने मदन(अध्यापक) पुत्र चुन्नीलाल निवासी थाना मुरादनगर गाजियाबाद बताया है। हालांकि, पुलिस को इनके पास से 58 काॅपी और 10 प्रश्न पत्र बरामद हुए हैं। थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त लाॅकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे, और बच्चों को परीक्षा करा रहे थे। जिनमें, एक अध्यापक है और एक स्कूल का मालिक है। पुलिस ने इनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment