'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

Mar 28, 2020

डीएम और एसएसपी ने बॉर्डर के सटीक विभिन्न स्थानों का लिया जायजा

ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सजग रहते हुए कोरोना संक्रमण से खुद को बचाए रखने के लिए दिए निर्देश देते जिलाधिकारी व कप्तान। pic: eradioIndia.com
  • फाईज़ अली सैफी | eradioIndia
गाज़ियाबाद। COVID-19 (कोरोना वायरस) लॉकडाउन के दौरान डीएम अजय शंकर पांडे और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जनपद के बॉर्डर के विभिन्न स्थानों जैसे कि आनंद विहार, कौशांबी बस स्टैंड, यूपी गेट व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों आदि का जायजा लिया हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ड्यूटी पर मौजूद मिले पुलिसकर्मियों को सजग रहते हुए संक्रमण से खुद के बचाव रखने के लिए सैनिटाइजर एवं साबुन से लगातार हाथ धोने ग्लव्स व मास्क आदि लगाने को लेकर निर्देशित किया गया। एसएसपी ने कहा कि सभी आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं के व्यक्तियों व वाहनों को न रोके जाने के निर्देश दिए हैं।





एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जनता से अपील की कि आप जहां पर हैं वही रहे, उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सभी आवश्यक सहायता एवं जरूरी सामान की आपूर्ति सुरक्षित की गई है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक सड़कों पर बाहर ना निकले अन्यथा उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी सहायता व आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु 112 पर कॉल करें या फिर अन्य हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। वहीं, एसएसपी ने ड्यूटी पर मुस्तैद मिले पुलिसकर्मियों को ऐसे अन्य जरूरतमंद लोगों को सहूलियत और सहायता उपलब्ध कराते हुए अपने कर्तव्य के साथ साथ मानव सेवा के बारे में भी निर्देशित किया।




No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages