सरकार ने ट्वीट कर दी जानकारी
यूपी सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान जारी किये गये सभी पास निरस्त होंगे और ऐसे में सरकार लोगों की मदद करेगी। ट्वीट में सरकार ने कहा कि सौ प्रतिशत लाॅकडाउन लागू करने का अर्थ है कि जो पास सिविलियन्स को इश्यू किए गए हैं उनको भी इस अवधि में स्थगित किया गया है। इन क्षेत्रों में सिविल सप्लाइज डिपार्टमेंट, मेडिकल सप्लाइज आदि डोरस्टेप उपलब्ध कराई जाएंगी।
मेरठ जिले के अब तक के हॉट स्पॉट
- मेरठ शहर में हुमायूँ नगर, शास्त्री नगर सेक्टर 13, सराय बहलीम, इस्लामाबाद
- सिविल लाइन में सूर्यनागर और हरनामदास रोड
- सरूरपुर में खिवाई
- फलावदा में महलका
- सरधना और मवाना कस्बे के का कुछ हिस्सा
No comments:
Post a Comment