'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEitYaYpTPVqSRjkHdQQ30vpKI4Tkb2uhaPPpRa2iz3yqOvFNx0PyfRqYxXi_SO2XK0GgZ9EjuSlEcmn4KZBXtuVL_TuVL0Wa8z7eEogoam3byD0li-y-Bwvn9o2NuesTPgZ_jBFWD2k0t4/s1600/banner-twitter.jpg

Apr 8, 2020

केडीएफ ने 20 परिवारों को किया 15 दिन का राशन भेंट

लोगों को राशन मुहैय्या कराने के दौरान मौजूद केडीएफ अध्यक्ष हिना रस्तेागी व संरक्षक सविता वर्मा। pic: eradio india
मेरठ। पर्यावरण और सामाजिक संस्था कांति देवी फाउंडेशन केडी अपने लोग डाउन के दौरान लगातार अपने जारी अभियान के तहत आज बुधवार को लोहिया नगर, कुटी गांव, नया के ब्लॉक में रहने वाले करीब 20 परिवारों को 15 दिन के लिए 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो चीनी, दो तरह की दाल 500-500 ग्राम, सरसों तेल, नमक, हल्दी सहित मसाले सहित आलू सहित सभी सब्जी आदि भेंट किया गया।
20 और परिवारों को मदद के साथ ही आंकड़ा हुआ 100 के पार: हिना
केडी फाउंडेशन अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा, संरक्षक सेंसरपाल शर्मा, उपाध्यक्ष सविता और सह सचिव भूपेंद्र शर्मा ने संस्था कार्यालय एफ ब्लॉक, शास्त्री नगर में पांच-पांच परिवारों को एक साथ बुलाकर राशन प्रदान किया। अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी ने बताया कि लॉक डाउन के तुरंत बाद से ही कांति देवी फाउंडेशन द्वारा लगातार गरीब व जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित करके राशन वितरण करने का अपना यह सिलसिला लगातार जारी रखा हुआ है। 

हिना ने बताया कि इससे पहले 77 परिवारों को राशन भेंट किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उनके इस कार्य में संस्था के वरिष्ठ संरक्षक राष्ट्रपति सेवा पदक से अलंकृत सरदार सरबजीत कपूर और समाजसेवी सेंसरपाल शर्मा का बड़ा सहयोग रहा। लॉक डाउन के बाद लगातार 7 दिनों तक 3000 से अधिक भोजन के पैकेट राहगीरों झुग्गी बस्तियों सहित तमाम लोगों को भेंट किए जा चुके हैं। हिना ने बताया कि राहत सामग्री देने व जरूरतमन्दों की पहचान करने का जिम्मा उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा को दिया गया है।


No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages