- संवाददाता, ई रेडियो इंडिया
मेरठ। एक ओर लॉकडाउन है तो वहीं कुछ ऐसे परिवार हैं जिनका पंजीकरण न तो मनरेगा में है और न ही किसी अन्य विभाग में, ऐसे में उनके सामने खाने पीने की वस्तुओं को लेकर संकट खड़ा हो गया। सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसे लोगों की लगातार मदद की जा रही है।
वार्ड 67 के भाजपा नेता राहुल शर्मा ने भी स्थानीय निकाय क्षेत्र में दैनिक जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के पटरी दुकानदार/ वेंडर /रिक्शा इक्का/ तांगा चालक/ टेंपो/ ऑटो/ ई-रिक्शा/ चालक दैनिक दिहाड़ी मजदूर में पल्लेदारी करने करने वाले/ ठेलिया चलाने वाले लोगों के 59 फार्म नगर निगम ऑफिस में जमा कराए हैं ताकि उनको इस दौरान सहायता मुहैय्या कराई जाये।
No comments:
Post a Comment