पुलिस को इनके पास से चार अवैध चाकू व 90 ग्राम नशीला पाउडर सहित लूट का सामान बरामद हुआ है, जिसमें एक मोबाइल फोन, डायरी, एटीएम कार्ड और पैन कार्ड भी शामिल है। इतना ही नहीं, बरामद लूट का सामान थाना खोड़ा गाजियाबाद से ही संबंधित है।
वहीं, पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम रोहित पुत्र दुखीराम उर्फ नवरंग, दूसरे ने गुलशन उर्फ कालू पुत्र जय किशोर खटीक, तीसरे ने रब्बान पुत्र इलियास और चौथे ने मोहन पुत्र राजेश यादव निवासी थाना खोड़ा गाजियाबाद बताया है। थाना खोड़ा प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है, जोकि लूट के अभियोग में काफी समय से वांछित चल रहे थे। जिन्हें पुलिस ने लोक डाउन के अंतर्गत उस समय गिरफ्तार किया, जब वह थानाक्षेत्र में सक्रिय थे। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment