- फाईज़ अली सैफी | eradioIndia
आपको बता दें कि मुरादनगर थानाक्षेत्र कि काॅलोनी में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें एक व्यक्ति ने मुस्लिम धर्म के विरुद्ध टिया-टिप्पणी करते हुए पहले तो एक वीडियो रिकॉर्ड की और फिर उस वीडियो को सोशल नेटवर्किग साइड पर वायरल भी कर दिया। बता दें कि जैसे ही पुलिस के सामने यह मामला आया तो पुलिस ने मुस्लिम धर्म के विरुद्ध जहर उगलने वाले व्यक्ति को कुछ ही समय में गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले आई। वहीं, पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्त ने अपना नाम अक्षय पुत्र रामपाल निवासी थाना मुरादनगर गाजियाबाद बताया है।
दरअसल, भारत के कई राज्यों में COVID-19 (कोरोना वायरस) जैसे-जैसे अपने पैर पसार रहा है और लोगों को संक्रमित कर रहा है, तो वहीं डॉक्टरों की टीम भी इस वायरस के संक्रमण पर विराम लगाने के लिए जगह-जगह घूम रही है और उनका चेकअप कर रही है, इसी क्रम में कई अलग-अलग जगहों पर डॉक्टरों के साथ बदसलूकी और उनके साथ मारपीट करने का प्रयास करने का मामला भी सामने आया है। जिसमें, मुस्लिम समाज के कुछ लोग प्रकाश में आ रहे हैं, जिन्हें इस तरह के लोग टारगेट कर रहे हैं और इससे अन्य मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी परेशानी हो रही है। हालांकि, पुलिस ने पकड़े गए शातिर अभियुक्त अक्षय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके उसको जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment