- फाईज़ अली सैफी | eradioIndia
दरअसल, पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त अमजद उर्फ मोगली ने बताया कि वह पहले तो नशे की गोलियां(अल्प्राजोलम) सेटिंग से खरीदता है, और फिर उन गोलियों को पीसकर उनका पाउडर बना लिया करता है। गौरतलब है कि शातिर अभियुक्त नशीली गोलियों से तैयार किया गया पाउडर के छोटे-छोटे पैकेट बनाया करता है, और फिर नशे का सेवन करने वाले नशेड़ीयों अच्छे दामों पर बेच दिया करता है। थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त अमजद उर्फ मोगली के विरुद्ध आधा दर्जन के करीब मुकदमें एनडीपीएस एक्ट के ही दर्ज हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि चामुंडा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश कुमार एवं उनकी टीम के वरिष्ठ सिपाही दुष्यंत सिंह और सिपाही राघवेंद्र सिंह ने अभियुक्त अमजद उर्फ मोगली को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह नशीले पाउडर की बिक्री को लेकर थानाक्षेत्र में सक्रिय था। पुलिस ने इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इसको जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment