'No candle looses its light while lighting up another candle'So Never stop to helping Peoples in your life.

Post Top Ad

https://2.bp.blogspot.com/-dN9Drvus_i0/XJXz9DsZ8dI/AAAAAAAAP3Q/UQ9BfKgC_FcbnNNrfWxVJ-D4HqHTHpUAgCLcBGAs/s1600/banner-twitter.jpg

Jun 1, 2020

जनपद पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, वाहन चोरी और लूट-पाट करने वाले गिरोह के 3 सरगनाओं समेत 11 अपराधियों पर की गई गैंगस्टर की कार्रवाई

AI for Crime Prevention and Detection – 5 Current Applications | Emerj
  • फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी एवम् एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम द्वारा वाहन चोरी और लूट-पाट करने वाले गिरोह आदि के अपराधियों के विरुद्ध पूर्व में कानूनी कार्रवाई हो चुकी हैं। इसी क्रम में थाना इंदिरापुरम पुलिस ने वाहन चोरी और लूट-पाट करने वाले गिरोह के 3 सरगनाओं को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई हैं। जिससे लाॅकडाउन के अंतर्गत कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत के साथ-साथ अपराध और अपराधियों पर विराम लगाया जा सकें।
आपको बतातें चले कि थाना इंदिरापुरम पुलिस ने वाहन चोरी और लूट-पाट करने वाले गिरोह के 3 सरगनाओं समेत 11 अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की हैं। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक वाहन चोर गिरोह का सरगना नोनू उर्फ चैतन्य पुत्र सुरेंद्र रावत निवासी थाना इंदिरापुरम हैं, जिसके गिरोह के 2 सदस्यों रितिक उर्फ गोलू पुत्र अशोक यादव व नितिन पुत्र राधेश्याम यादव निवासी थाना इंदिरापुरम हैं। तो वहीं, स्केचिंग करने वाले गिरोह का सरगना अकबर पुत्र बरकत कुरेशी निवासी थाना सुंदर नगरी दिल्ली हैं, जिसके गिरोह के 3 सदस्यों साजिद पुत्र लियाकत, रिजवान पुत्र मोहब्बत व ताबीर उर्फ लंगड़ा पुत्र यूसुफ निवासी थाना साहिबाबाद गाजियाबाद है। जबकि, लूट-पाट करने वाले गिरोह के सरगना पंकज पुत्र संजय निवासी थाना नंदनगरी दिल्ली हैं, जिसके गिरोह के भी 3 सदस्यों अजय पुत्र रामप्रसाद निवासी थाना हर्ष विहार दिल्ली, मोनू पुत्र किशनलाल निवासी थाना इंदिरापुरम और तीसरे योगेश पुत्र प्रेमपाल निवासी थाना सिहानी गेट गाजियाबाद के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई हैं।
आपको बता दें कि पकड़े गए अभियुक्तगण शातिर किस्म का अपराधी है, जोकि गिरोह बनाकर एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी, चैन स्नैचिंग और लूट-पाट जैसी घटनाओं को किया करते हैं। हालांकि, जिनके विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई हैं।
गौरतलब है कि जनपद पुलिस ने कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए अपराध और अपराधियों पर विराम लगाने हेतु जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे से गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की अनुमति पूर्व में ही ली हुई थी, ताकि क्षेत्र के जनमानस सुरक्षित रह सके तथा जनपद में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जा सकें। बता दें कि वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत रखते प्रकाश में आए शातिर अपराधियों को चिन्हित कर इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई हैं।



No comments:

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages